अफीम के खेप के साथ तस्कर दंपति गिरफ्तार
चतरा : अफीम तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है.अफीम के खेप के साथ तस्कर दंपति गिरफ्तार किया है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित पत्थलगड़ा थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने एक किलो गीला अफीम, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन व छोटा इलेक्ट्रॉनिक माप तौल मशीन जप्त किया है। तस्करी के लिए महिला अपनी साड़ी में छुपा कर पति के साथ अफीम हजारीबाग ले जा रही थी। पुलिस ने सूचना के अधर पर पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नावाडीह-पत्थलगड़ा मुख्य पथ पर स्थित गोबरडीहा इलाके से गिरफ्तार किया।
टीम में पत्थलगड़ा थाना प्रभारी बमबम कुमार के अलावे सशस्त्र बल के अधिकारी व जवान शामिल थे, एसडीपीओ ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है ।

