हुनर का प्रमाण पत्र पाकर चेहरे पर आई मुस्कान और चमक

गया। आत्मनिर्भर संकल्प के साथ आजाद बेलफेयर सेन्टर ने बर्षो से महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण का कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी सिलसिले में आज 30 प्रशिक्षणार्थियों को कौशल और हुनर हासिल करने पर प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान बिखर गयी।
आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं गया के लब्ध प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ के के कमर ने कहा कि विगत 12 बर्षो से नि:शुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अबतक 100 से अधिक महिलाएँ स्वरोजगार से अपना जीविकोपार्जन कर रही हैं। सेन्टर का उद्देश्य आत्मनिर्भर गया का निर्माण करना है।
वन स्टेप सेन्टर, समहरणालय की प्रशासिका,आरती कुमारी ने इस कार्यक्रम को रोजगारोन्मुखी बताते हुए नि: शुल्क प्रशिक्षण देने के लिए सेन्टर की सरहना किया। उन्होंने ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वन स्टेप सेन्टर महिला उत्पीड़न, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन , घरेलू हिंसा सहित महिलाओं की विविध समस्याओं के लिए गठित किया गया है जहाँ परामर्शदाता, मनोवैज्ञानिक और कानूनी सलाहकार सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र व उपहार वितरित किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के दिलीप कुमार डे ने आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव, के के कमर के द्वारा इस कार्य के लिए काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के जांच केन्द्र मे बाजार से आधे मूल्य पर खून और अन्य जांच उपलब्ध हैं। शव को शमशान तक ले जाने के लिए मुक्ति रथ की भी व्यवस्था है।
इस कार्यक्रम में डा एहसान ताबिश, नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर की प्र शिक्षिका, इन्दु देवी ने कहा कि इस हुनर से महिला सशक्तिकरण क़ो बढावा मिल रहा है।लाईफ लाइन के मालिक, रजा सिद्दकी इसरायल, फिरोज अख्तर, दानिश, एजाज़ सुल्तान, संजय कुमार, अनमोल कुमार आदि उपस्थित थे, जिन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया।
महिला सिलाई सेंटर द्वारा प्रशिक्षित महिलाएं सान्या परवीन, तनीशा परवीन, सोफिया परवीन फरस्ता परवीन, गुंजन कुमारी, प्रिया कुमारी, शाना परवीन, पूजा कुमारी आदि को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों के चेहरे पर खूशी, मुस्कान और हर्ष की लहर दौड़ गया।रिपोर्ट अनमोल कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *