त्रिकुट पर्वत पर हुए हादसे की होनी चाहिए एसआइटी जांच: दीपक
धनबादः राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि झारखंड की सरकार डरी-सहमी व आत्मा विहीन है। आज लोग बिजली के लिए परेशान हैं, लेकिन सरकार के लोग फीता काटने में व्यस्त हैं। त्रिकुट पर्वत पर हुए हादसे के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी एसआइटी जांच होनी चाहिए। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त सरकार के कोई पदाधिकारी और नेता मौके पर नहीं थे। वे मंगलवार को धनबाद में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सही समय पर सही निर्णय न लिया होता तो आज लोगों की जान नहीं बचती। बिजली संकट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि धनबाद जो पूरे देश को कोयला देता है, आज अंधेरे में है, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है।

