मुजफ्फरपुर में फ्रिज में ब्लास्ट, ननद और भाभी की जिन्दा जली
मुजफ्फरपुर : जिले में एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां देवरिया थाना क्षेत्र के डुमरी परमानंदपुर गांव में देर रात अचानक विद्युत प्रवाह बढ़ा और शॉर्ट सर्किट होने के साथ घर में रखा फ्रिज अचानक विस्फोट कर गया और चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते मां की आंखों के सामने उसकी बेटी और पतोहू जिंदा जलकर खाक गई। घटना करीब 1:00 बजे रात की है ,जब यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस कारण से लोग जब तक संभलते, तब तक दोनों की जान चली गई। चीख पुकार के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी माहौल पसरा हुआ है। महज तीन माह पूर्व रीता की शादी नीरज से हुई थी और 3 माह गुजरते ही यह दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घर में रखा अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि सोए हुए लोग भी जग गये और सभी इस बात को जब तक समझते तब तक काफी देर हो चुकी थी।पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि देवरिया थाना क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। फ्रिज भी शायद ब्लास्ट हुआ है। जिसमें एक महिला और एक लड़की की जान चली गई है। परिजनों से पुलिस संपर्क में है। विधि सम्मत कार्रवाई होगी। फिलहाल परिजन द्वारा कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई।

