बहन ने किया भाई का बचाव, कहा, तिल का ताड़ बनाया जा रहा, नौजवान को किया जा रहा बदनाम
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की बहन रोहिणी ने किया ट्वीट
पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष के बचाव में उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने मोरचा खोल दिया है। रोहिणी ने अपने ट्वीट में कहा है कि तिल का ताड़ बनाया जा रहा है। नौजवान को बदनाम किया जा रहा है।। मामला बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम से जुड़ा है। इस कार्यक्रम में भाषण देते वक्त तेजस्वी यादव कई बार अटक गए थे। जिस पर बीजेपी और जदयू ने तंज कसा था। रोहिणी ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि सवाल ये नहीं था किसने रुक बोला, किसने अटक कर बोला। सवाल तो बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था का था, सवाल तो बिहार के बेरोजगार नौजवानों का था। वहीं राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने तेजस्वी के भाषण देने के दौरान अटकने पर कहा है कि कुछ लोगों को सुनाने के लिए रुक कर बोलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस नेता ने लंदन में जाकर भाषण दे चुका हूं वो अटकेंगे क्यों? तेजस्वी अटक नहीं रहे थे वो जान कर रुक रुक बोल रहे थे ताकि जितनी बातें उन्होंने कही हैं वो लोगों को समझ में आए। कुछ लोगों को सुनाने के लिए रुककर बोलना भी पड़ता है। लिखित भाषण पढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास वक्त की कमी थी। चार मिनट में ही सारी बात कहनी थी इसलिए उन्होंने लिखित भाषण पढ़ा।