ष्टान्हिका महापर्व पर सिद्धचक्र महामंडल विधान…..
हजारीबाग अष्टान्हिका महापर्व के शुभ अवसर पर जैन महिला मिलन के द्वारा बड़ा बाजार दिगंबर जैन मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान आज दूसरे दिन शुक्रवार को आज प्रात ७ बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर बडा़ बाजार में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन जिनेन्द्र प्रभु और गुरुवर की छाँव में सानन्द प्रातः हो रहा है।आज की शांतिधारा मदन जी सुलोचना पाटनी परिवार एवं दिलीप जी पुष्पा अजमेरा जीपीएस परिवार के द्वारा किया गया। आज के द्वितीय दिन के प्रायोजक सुशीला सुनील विनायका सपरिवार एवं दिलीप जी पुष्पा अजमेरा थे।
संध्या में 7 बजे से 48 दीपकों से महाआरती हुई।तत्पश्चात स्वाध्याय जाप हुआ एवं इसके पश्चात सोना विनायका एवं रश्मि पाटनी के द्वारा धार्मिक ध्वजा म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता हुई।

