श्री श्री गणेश पूजा समिति बिजुलिया धूमधाम से मना रहा गणेश पूजा महोत्सव
रामगढ़ – श्री गणेश पूजा समिति बिजिलिया तालाब रोड सूर्य मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अगस्त दिन बुधवार को श्री गणेश पूजनोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां पूर्वाहन 11:00 बजे से भगवान श्री गणेश की विधि सम्मत पूजा आरंभ हुई। उसके बाद आरती हुई और प्रसाद का वितरण किया गया। कमिटी के अध्यक्ष भोला राम ने बताया कि पूजा पंडाल में आरती – संध्या 7 बजे, पंडाल उद्घाटन संध्या 5 बजे एवं सांस्कृतिक झांकी संध्या 8 से 11 बजे तक होगा। वही 01 सितंबर गुरूवार को सांस्कृतिक झांकी संध्या 7 से 11 बजे तक एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
जबकि 2 सितंबर शुक्रवार को संध्या 4 बजे मूर्ति विजर्सन किया जायेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चन्द्रप्रकाश चौधरी (गिरिडीह सांसद) विशिष्ट अतिथि सुनीता चौधरी (समाजसेवी) कुन्दु बाबु, उमाशंकर सिंह,मनोज राम (पूर्व जिला परिषद सदस्य), आजाद सिंह उपस्थित होंगे। पूजा सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष भोला राम, कार्यकारिणी अध्यक्ष अमित राम, उपाध्यक्ष गगन चौधरी,सचिव प्रीतम कश्यप, कोषाध्यक्ष सूरत सिंह, संरक्षक शंभू सिंह, विभन सिंह, पिंकू चौधरी, रमेश महतो, सदस्य प्रेम वर्मा, अमर कुमार, सोनू मोदी, नीरज मोदी, बिक्की राम, भोला महतो, रवि गुप्ता, रजत गिरी, राव कुमार, अविनाश राम, पंकज राम आदि का सराहनीय योगदान रहा।

