श्री महावीर मंडल रांची महानगर के सभी अखाड़ों की हुई बैठक
रांची: श्री महावीर मंडल रांची महानगर के सभी अखाड़ों एवं श्रृंगार समिति की बैठक रविवार को चैंबर भवन में मंडल अध्यक्ष कुणाल अजमानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूरे शहर से 105 आखाड़ा एवं 19 श्रृंगार समिति उपस्थित हुए। सभी ने इस साल भव्य और विशाल रामनवमी शोभायात्रा निकालने का संकल्प लिया। जय श्री राम के नारों से पूरा हाल गूँजता रहा। स्वागत भाषण मंत्री मुनचुन राय ने किया। मंड़ल के मुख्यसंरक्षक भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सभी लोग पूरे जोश और उमंग के साथ शोभायात्रा निकाले। वहीं उपयुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है। उसे लेकर विधि व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया। वरीय अधीक्षक कौशल किशोर, सिटी एसपी एवं ADM लॉ आलोक कुमार ने सभी आखाड़ा धारियों की बातों को सुना और सभी को शोभायात्रा के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने किया। मंच संचालन रोहित सारदा एवम धन्यवाद ज्ञापन दिलीप सोनी ने किया। अथितियों का स्वागत मुख्यरूप से मंडल अध्यक्ष कुणाल अजमानी , मंत्री मुनचुन राय , दिलीप सोनी , रविन्द्र वर्मा , अनिल केशरी , अमरनाथ सरकार ,शेखर सरण, शुम्भू प्रसाद ,रवि प्रकाश टुन्ना , वजरंग वर्मा , रोहित शारदा , महेश सोनी , रमेश बाली , सतीश सिन्हा,बादल सिंह ,राजेश्वर प्रसाद राजन,दिलीप स्वानकार, विपिन सोनी, नवजोत अलंग,रोहित पांडेय , अमित गुप्ता,मुकेश अग्रवाल, दिपक अग्रवाल,विक्रांत विश्कर्मा, राजन वर्मा ,कौशल चौधरी , अंकित सरकार, राहुल सोनी ,समीर कुमार , अमन कुमार ने किया।