31अगस्त को आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेला का होगा समापन

खूंटी: आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेला के समापन से एक दिन पूर्व बुधवार को जैन सैलाब उमड़ पड़ा।  लाखों की  संख्या में स्त्री-पुरुष श्रद्धालु सहित अन्य  लोग श्रावणी मेले में  पहुंचे । मेले में लोगों के आने-जाने का सिलसिला शाम तक चलते रहा। प्रबंधन समिति,आम्रेश्वर धाम के अनुसार  31अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर श्रावणी मेले में आज की अपेक्षा लोगों  की भीड़ अधिक  होने की संभावना है। हालांकि आम्रेश्वर धाम में मेला 01 सितम्बर तक रहेगा।
अखंड हरि कीर्तन का आयोजन:   धाम परिसर में 48 घंटे का अखंड  हरि कीर्तन एवं जाप का कार्यक्रम प्रारंभ है जो 31 अगस्त की शाम चार बजे तक चलेगा।
श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विद्युत विभाग द्वारा धाम परिसर व इसके आसपास निर्बाध  बिजली आपूर्ति एवं पर्याप्त लाईट की व्यवस्था की गयी है। लोगों की सुविधा हेतु पुलिस सहायता  सह खोया-पाया केन्द्र स्थापित है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए परिसर में पुलिस पिकेट बनाया गया है। दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। महिला-पुरुष बल के जवान  तैनात हैं। साथ ही प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं वोलेंटियर सक्रिय रहते हैं। लोगों की गतिविधियों पर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जाती है।
चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के निमित अंगराबाड़ी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अलावा धाम परिसर में चिकित्सा शिविर लगाया गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, स्नागार, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था का उचित प्रबंध है।
04 जुलाई से प्रारंभ श्रावणी मेले में प्रसाद, फूल-माला सहित अन्य दुकानें सजी हैं। मेले के दुकानदारों में खूंटी, रांची सहित अन्य जिले के अलावा बिहार से आये दुकानदार भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *