लापरवाही बरतने के आरोप में आरपीएफ के एक दर्जन जवानों को शोकॉज
रांची: रांची रेल मंडल ने लापरवाही बरतने के आरोप में एक दर्जन आरपीएफ के जवानों को शोकॉज किया है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि अग्निपथ स्कीम का युवाओं द्वारा विरोध हो रहा है। इसका असर रेलवे पर अधिक पड़ रहा है। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले आरपीएफ के जवानों को शोकॉज जारी करना पड़ा है. हुआ यूं कि सीनियर डीएससी प्रशांत यादव क्रिया योगा एक्सप्रेस से देर रात औचक निरीक्षण करने निकल गए. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में स्कॉर्टिंग दल के एक जवान को सीट पर बैठकर मोबाइल में व्यस्त देखा. वहीं मुरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे आरपीएफ जवान भी लापरवाह दिखे. आरपीएफ सुरक्षाबलों की कार्यप्रणाली उन्हें सही नहीं लगी. जिसके बाद एक दर्जन जवानों को शोकॉज जारी किया गया।