डोमचांच के शिवदीप सिंह का चयन सहायक शाखा पोस्ट मास्टर के पद पर हुआ,परिवार मे खुशी का माहौल
कोडरमा : डोमचांच प्रखंड अंतर्गत मसमोहना निवासी रामभजन सिंह के परपौत्र और शालिग्राम सिंह के छोटे सुपुत्र शिवदीप सिंह का सहायक शाखा पोस्ट मास्टर के पद पर चयन हुआ है। उनके चयन पर परिवार सहित पूरे प्रखण्ड मे खुशी का माहौल है। शिवदीप सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा बाल विद्या मंदिर मसमोहना से किया है। उनके प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह थे। उन्होंने अपना सेकेंडरी एजुकेशन उत्क्रमित +2 हाई स्कूल मसमोहना से किया और 94% अंक लाकर वर्ष 2021 में उर्तीण हुए। तत्पश्चात झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम के तहत सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज खरसांवा से इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच से सत्र 2021- 2024 में 80% अंक के साथ पूर्ण किया। शिवदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, बड़े भाई और अपने गुरु जनों को दिया है।
युवा नेता प्रिंस सिंह ने कहा कि “शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए।”
साथ ही रमेश सिंह भाजपा वरिष्ठ नेता, मदन मोहन सिंह,विजय सिंह, आनन्द सिंह,अनिल सिंह, सोनू सिंह,बिक्की सिंह, प्रवीण सिंह, रामदेव यादव , केशव सिंह, सुजीत सिंह, सोनू राणा,ने खूब बधाई दिया।