शिव शक्ति होम मेकिंग सोल्यूशन ने मनाया पहला वर्षगाठ,काटा केके
रांची: राजधानी रांची के हटिया स्थित गोदरेज इंटिरियो एक्सक्लूसिव शोरूम ने अपना पहला वर्षगाठ शुक्रवार को मनाया।
शिव शक्ति होम मेकिंग सोल्यूशन के संचालक विजय कुमार सिंह सहित उनके पुत्र विकास कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों ने कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक रत्नेश कुमार झा, अनमोल कुमार, हेमंत कुमार, राजीव प्रकाश, रोबिन राज समेत कई लोगों की उपस्थिति में केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। कंपनी के संचालक ने कहा कि
अपने पहले वर्ष में ही शिव शक्ति होम मेकिंग सोल्यूशन ने झारखंड का नंबर वन शोरूम होने का गौरव प्राप्त कर लिया है। गोदरेज कंपनी ने इसे झारखंड के बेस्ट शोरूम के सम्मान से नवाज़ा है।
आपको बता दें की गोदरेज इंटीरियो फर्नीचर और फ़र्निशिंग के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम है, जो पिछले कई वर्षों से ग्राहकों को एक उचित क़ीमत पर क्वालिटी प्रोडक्ट देकर संतुष्ट करती आ रही है।
शिव शक्ति होम मेकिंग सोल्यूशन अपने सालगिरह के इस मौक़े पर शहर में पहली बार रिमोट संचालित बेड की लांचिंग की, जिसकी क़ीमत 1 लाख 30 हज़ार है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया की इस तरह के बेड राँची में सिर्फ़ यहीं उपलब्ध हैं।
इस मौक़े पर सभी ग्राहकों को हर ख़रीदारी पर छूट के अलावा एक निश्चित उपहार दिया जा रहा है। यहाँ पर ग्राहकों को मात्र 2999 रुपये में रिक्लाइनर पाने का बेहतरीन मौक़ा दिया जा रहा है। इंटीरियर की विशाल रेंज के साथ बेहतरीन सोफा सेट मात्र 25 हज़ार से शुरू और डाइनिंग मात्र 26 हज़ार से शुरू है, जो हर ख़रीदारों की पहुँच में होगी।

