शर्मनाकः अपराधियों ने युवती पर फेंका तेजाब, चेहरा झुलसा
रोहतासः बिहार में अपराधियों ने दिल दहलादेने वाली घटना को अंजाम दिया है। मामला बिहार के रोहतास के विक्रमगंज का है। हां अपराधियों ने एक युवती पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। यह घटना बिक्रमगंज एएस कॉलेज मोड़ के पास की है। युवती को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार युवती ऑकेस्ट्रा में काम करती थी। वह अपने भाई के साथ बाइक से काराकाट की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कॉलेज गेट के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. जिससे का चेहरा झुलस गया है. पुलिस अपराधियों की को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। घटनास्थल के इलाके में लगे सीसीटीवी को बिक्रमगंज की पुलिस खंगाल रही है.

