मां की ममता हुई शर्मशारः रिम्स के समीप बच्चे का शव छोड़कर हो गई फरार
रांचीः एक बार फिर मां की ममता शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने अपने मृत बच्चे के शव को राज्य के सबसे बड़े हॉस्पीटल रिम्स के समीप छोड़कर फरार हो गई। बच्चे का शव कपड़े में लपेटा हुए रिम्स के समीप गोलचक्कर के पास मिली। इसे देख आस-पास में सनसनी फैल गई। रिम्स प्रबंधन ने फिर बच्चे के शव को शव गृह में रखवा दिया। जानकारी के अनुसार पलामू के गोरेगांव का रहने वाला अनिल कोरवा की पत्नी को दो जून को रिम्स में एडमिट कराया था। जहां उसकी पत्नी ने मृत बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद वे लोग बच्चे के शव को रखकर जा रहे थे. कई लोगों ने समझाने का यह प्रयास किया कि ऐसा न करें, फिर वे लोग नहीं माने ऐर बच्चे के शव को छोड़कर चले गए।

