दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रांतीय यादव महासभा की बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा

लातेहार : जिला मुख्यालय के कृष्णा इन होटल में शनिवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रांतीय यादव महासभा की बैठक हुई। जिसका उद्घाटन प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पितांबर दास ने श्री कृष्ण भगवान की पूजा के बाद झंडोत्तोलन कर किया। बैठक में लातेहार यादव महासभा के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रांतीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष वृंद बिहारी यादव ने जिला प्रतिवेदन पर अपना वक्तव्य दिए। बैठक में 25 दिसंबर को अहीर रेजिमेंट की स्थापना को लेकर राज्य भर में भव्य कलश यात्रा निकालने की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। इसके साथ ही भव्य कलश यात्रा निकालते हुए शताब्दी समारोह की तैयारी पर विशेष रूप से चर्चा की गई। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जातिगत जनगणना एवं अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर 25 दिसंबर से कलश यात्रा निकालते हुए लातेहार 26 दिसंबर को पहुंचेगी। महासभा के सौ साल पूरा होने पर शताब्दी समारोह पूरे देश में चल रहा है। इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रमेश यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव, महासचिव नरेंद्र कुमार यादव, संरक्षक सत्येंद्र यादव, अनुराग मंडल, जिला संरक्षक लक्ष्मण यादव ,कामेश्वर यादव, जिला उपाध्यक्ष दरोगी यादव, रंजीत यादव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, संतोष यादव ,मोती लाल यादव, प्रदीप यादव ,मोहर सिंह यादव , सत्यनारायण यादव, बीरेंद्र यादव, बालेश्वर यादव, दामोदर यादव, परमानंद यादव, सुरेश यादव, हीरा यादव , अंजू यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *