पटना में डबल मर्डर से फैली सनसनी
पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। पटना के दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने हत्या के वारदात को अंजाम दिया है। पहली घटना मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गांव की है, जहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान विशु तमोली के रूप में हुई है। दूसरी घटना मनेर थाना क्षेत्र के बलुआ में हुई। जहां अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सदानंद कुमार के रूप में की गई है। वहीं दोनों मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

