दो युवकों की हत्या कर लाश को खदान में फेंका, ईलाके में सनसनी
बोकारोः बोकारो में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। दो युवकों की हत्या कर लाश को बंद पड़े खदान में फेंक दिया गया। दोनों युवक रविवार को घर से निकले थे। इसके बाद परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। सोमवार की सुबह गिधनिया खदान में दो युवकों की लाश देखी गई। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया। एक युवक के सिर के पास चोट के निशान पाया गया है। उनके परिजनों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है। वहीं गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने इस मामले की त्वरित जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की भी मांग की है।

