प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ डेलीगेट्स ने दैनिक सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
रांची: अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने डोरंडा स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन कर दैनिक साफ सफाई कर्मियों को सम्मानित किया है। जिससे उनका मनोबल और अधिक बड़े और वह बेहतर तरीके से कार्य कर सकें।इस मौके पर सम्मान स्वरूप सभी श्रमिकों को टिफीन बॉक्स भेंट किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा 1 मई को हर साल मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य मजदूरों और श्रमिकों की उपलब्धियों का सम्मान करना और उनके योगदान को याद करना है। इसके साथ ही मजदूरों के हक और अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना और उनके शोषण को रोकना है।आलोक दूबे ने कहा हम सभी समाज के अभिन्न अंग हैं,काम सबका अलग-अलग है, गांधी जी कहते थे जहां सफाई है वहीं भगवान है और सफाई कर्मियों को हमें भगवान का दर्जा देना चाहिए। सफाई कर्मी हमारे गली,मुहल्ले,शहर, प्रांत, देश को इस लायक बनाते हैं कि हम स्वच्छता के साथ जीवन जीते हैं, समय बदलता रहता है एक समय था जब छुआछूत की बीमारी थी लेकिन आज यह सब खत्म हो रहा है, आर्थिक स्थिति बेहतर होने से निश्चित रूप से बदलाव आता है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा देश के सभी बड़े शहरों का निर्माण हमारे मजदूरों ने किया है,बड़े बड़े उद्योग हों चाहे मुंबई, दिल्ली या रांची जैसे बड़े शहरों का निर्माण हो। निर्माण करने के बाद शहर को सुव्यवस्थित तरीके से चलाने में भी मजदूरों का सबसे बड़ा योगदान रहता है,अगर मजदूर ना हो तो एक दिन भी हमारा जीना दूभर हो जाएगा। देश के असली योद्धा हमारे मजदूर हैं जिनके साथ हम उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस करते हैं।महंगाई के इस जमाने में मजदूरों को उनकी मेहनत का तनख्वाह नहीं मिलता है जो चिंता का विषय है। जहां कहीं भी मजदूरों को कष्ट होता है हम वहां खड़े रहते हैं।कई अवसरों पर हम मजदूरों के साथ खुशियां भी बांटते हैं चाहे दीपोत्सव हो या स्वतंत्रता दिवस हो मजदूरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना नहीं भूलते हैं।
कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा पूरे कोरोना काल में मजदूरों ने शहरों को साफ सुथरा रखा अपने जीवन की परवाह किये बगैर,घर परिवार से दूर रहकर एक एक गली की सफाई की,हर कुछ की सफाई की।पूरा देश आपका एहसान मंद है, आपके प्रति कृतज्ञता प्रकट करता है, हम सब आपको सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस करते हैं, वर्तमान राज्य सरकार गरीबों, मजदूरों के हितों के लिए काम कर रही है,आपके अधिकारों का जहां कहीं भी हनन होगा हम सब आपके साथ खड़े रहेंगे।