मिथिला पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का एनसीसी में चयन
*33 छात्र एवं 17 छात्राओं का हुआ चयन
फारबिसगंज गणादेश:
बिहार एवं झारखंड एनसीसी निदेशालय के निर्देश पर मिथिला पब्लिक स्कूल के विकास मिश्रा प्ले ग्राउंड में दूसरी बार जेडी /जेडब्ल्यू कैडेट्स का चयन किया गया।सत्र 2022-23 के लिए के लिए 50 केडेट्स का चयन किया गया। भर्ती प्रक्रिया में 195 छात्र छात्राओं ने भाग लिया,जिसमें से 50 केडेट्स का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में शामिल छात्र-छात्राओं को शारीरिक माप, 800 मीटर दौड़,चिकित्सक जांच परीक्षा तथा लिखित परीक्षाओं से गुजरना पड़ा।
मौके पर मौजूद एनसीसी 35 बिहार बटालियन पूर्णिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल केएसए खादर, सूबेदार मेजर शेर सिंह, सूबेदार प्रेम सिंह राठौर, एनसीसी ऑफिसर राजीव कुमार झा, मिथिला पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पुतुल मिश्रा, डायरेक्टर विपुल मिश्रा,वाइस प्रिंसिपल बीएन झा,विद्यालय प्रबंधक रजनीश झा, मंजुला ठाकुर, पी ठाकुर, अखिलेश कुमार झा, सुशांत चौधरी,एक्स एयरफोर्स झम्मन लाल,एसएसबी सीनियर कैडेट्स एसयूओ नितेश कुमार राम, यूओ सुधांशु कुमार, एसजीटी प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे। वही कमांडिंग ऑफिसर कर्नल केएसए खादर ने चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए भारतीय सेना में उज्जवल भविष्य बनाने हेतु उचित मार्गदर्शन दिया।अपने सम्बोधन में कहा कि शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक विकास और अनुशासन का पाठ एनसीसी में पढ़ाया जाता है और कैडेट्स एनसीसी के नियमो को आत्मसात कर जीने की राह की ओर चलता है।

