पत्रकार सुरक्षा की मांग

गणादेश ब्यूरो
गया। पत्रकार उत्थान संघ की एक बैठक सचिव धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सामने अम्बेडकर पार्क में आयोजित हुई। उक्त बैठक बेगूसराय के पत्रकार सुभाष कुमार की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में आयोजित की गई। विभिन्न चैनलों और अखबारों से उपस्थित दर्जनों पत्रकारों ने मृतक सुभाष की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। सनद रहे कि विगत 22 मई को बेगूसराय के सांखो गांव में अपराधियों के द्वारा सुभाष की गोली मारकर हत्या तब कर दी गई थी। जब वे गांव में ही एक भोज के कार्यक्रम में आए हुए थे। दिवंगत पत्रकार की हत्या इलाके के एक समाचार संकलन से जुड़ी हुई बताई जा रही है। इस अवसर पर वरीय पत्रकार रमेश कुमार ने राज्य और केन्द्र सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा, पेंशन और 25 लाख रुपए के बीमा की मांग की है। साथ ही मृतक पत्रकार सुभाष कुमार के परिवार केएक सदस्य को सरकारी नौकरी 2 5लाख रुपये मुआवजा की मांग के साथ मामले की स्पीडी ट्रॉयल कराकर दोषी को अविलंब फाँसी की सजा देने की मांग की गई। बताते चलें कि बीते माह बोधगया थाना कांड संख्या 207/22 में गया जिला के दो पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले में शामिल अपराधी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग भी की। संरक्षक दिनेश कुमार पंडित ने कहा कि शासन प्रशासन के द्वारा पत्रकारों के हितों की अनदेखी करना गलत है। उन्होंने पत्रकारों पर हमले और हत्या की घटनाओं को लोकतंत्र की हत्या करार दी है। इस संबंध में एक निकट भविष्य में ही एक ज्ञापन भेजकर बिहार के मुख्यमंत्री से संज्ञान लेने का आग्रह किया जाएगा। उक्त मौके पर मुकेश कुमार एस बी न्यूज़ भारत, राजू पटवा, समाचार प्लस, संदीप कुमार इंडिया न्यूज़ 28,संजय प्रसाद नित्या टी वी, गजेंद्र कुमार, स्टार सिटी24, सविन्द्र कुमार सिंह गणादेश सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *