गुवा सेल खदान में पीलोडर से चोरी कर रहे 3 चोरों को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा
चाईबासा / गुवा: गुवा सेल खदान के 7 नंबर गेट पर शुक्रवार रात सेल खदान में खड़ी पीलोडर से चोरी कर रहे पार्ट्स सहित तीन चोरों को वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने तीनों चोरों को धर दबोचा। तुरंत ही इसकी सूचना गेट नंबर 7 पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने सेल प्रबंधन को दी गई। इस दौरान सेल खदान में खड़ी पीलोडर से खोली गई लोहे की पार्ट्स को भी सिक्योरिटी गार्ड ने जप्त कर लिया। सेल प्रबंधन ने आज सुबह शनिवार को गिरफ्तार तीनों चोरों को सामानों के साथ आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ कर रही है। तीनों पकड़े गए चोर गुवा कैलाश नगर का रहने वाला है। जिनका नाम अनिल बागे, राजा मुंडा तथा अनिल लुगून है। सेल खदान में हुई चोरी की घटना को लेकर सेल प्रबंधन द्वारा अभी तक गुवा पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है।

