बिहार सहित13राज्यों में दूसरे चरण का मतदान शुरू
पटना: बिहार सहित सहित13राज्यों की 88 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है।चिलचिलाती गर्मी के बावजूद मतदाता में अपने मताधिकार के प्रति उत्साह देखा रहा है। वोट करने को लेकर मतदाता कतार में खड़े दिखे। दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा।
वहीं वोट करने कतार में खड़े अधिकांश मतदाताओं ने कहा देश की विकास पर वोट करना है।

