नीतीश कैबिनेट में 13 एजेंडों पर मुहर, 75,544 पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार आयोजित कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। राज्य की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 75,544 पुलिसकर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया है।जिसके तहत पहले चरण में 48,447 और दूसरे चरण में 19,288 पद भरे जाएंगे। साथ ही डायल 112 के प्रथम चरण के लिए पुलिस संवर्ग और गैर पुलिस संवर्ग के कुल 7808 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।
माना जा रहा है कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का यह सबसे बड़ा फैसला का है। बता दें कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, जिसके मद्देनजर यह अहम फैसला माना जा रहा है। बिहार पुलिस की सुदृढ़ीकरण और जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता अनुरूप पुलिसकर्मियों की सीधी नियुक्ति की जाएगी।
इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रभाव से सामान्य भविष्य निधि अंशदान पर एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख की ऊपरी सीमा निर्धारित करने के लिए नियमावली में संशोधन किया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में हकदार व्यक्तियों को खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं किए जाने पर खाद्य सुरक्षा भत्ता भुगतान किया जाएगा।
वहीं, औरंगाबाद के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सुमन को लगातार अनुपस्थित रहने पर नौकरी से बर्खास्त किया गया है। साथ ही निबंधन कार्यालय परसा, सोनपुर, पूर्णिया, बनमनखी, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, रोसड़ा, बिहटा और दानापुर के क्षेत्राधिकार का पुर्ननिर्धारण के प्रस्ताव पर सहमति दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *