अपने कार्य तथा दायित्व का सावधानी से करेंगे निर्वहन: एसडीओ

खूंटी: निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 60-खूंटी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में बिरसा काॅलेज के आडिटोरियम में मतगणना के दौरान शांति व विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराते हेतु ब्रीफिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को समय पर मतगणना केंद्र परिसर में अपने ड्यूटी पर तैनात होने का निर्देश दिया।  
उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बहुत ही जरुरी होता है। उन्होंने बताया कि  कि मतगणना केंद्र में प्रवेश के दो गेट बनाये गये है। प्रवेश द्वार संख्या- 01 से होकर सिर्फ मीडिया के प्रतिनिधि, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे। प्रवेश द्वार संख्या- 02 से प्रेक्षक/निर्वाची पदाधिकारी/सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी/ सभी मतगणनाकर्मी/पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी( पासधारी) प्रवेश करेंगे।  निर्देश दिया गया कि उक्त प्रवेश द्वार से किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है, इसपर विशेष नजर रखनी होगी। उन्होने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी एवं पुलिसकर्मी बिना पहचान पत्र या पास के किसी को भी मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश करने नहीं देंगे। उन्होंने  कहा कि आबजर्वर, निर्वाची पदाधिकारी सहित 17 पदाधिकारी के अलावा कोई अन्य मतगणना कक्ष के भीतर किसी भी तरह का इलेक्ट्राॅनिक गैजेट लेकर नहीं जा सकता है। इस पर खास ध्यान देना होगा। उन्होने कहा कि बज्र गृह के 100 मीटर की परिधि में कोई भी फोन का उपयोग नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष निगरानी रखना होगा कि कोई भी गणन अभिकर्ता मतगणना कक्ष में पानी का बोतल आदि लेकर प्रवेश नहीं कर सके।
मतगणना केंद्र में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए 01-01 मतगणना कक्ष बनाया गया हैै। बिरसा काॅलेज के ए- ब्लाॅक भवन के नीचे तल्ले पर 60-खंूटी(अजजा), 58-तमाड़(अजजा) और 59-तोरपा(अजजा) के लिए मतगणना कक्ष बनाया गया है। ए- ब्लाॅक भवन के प्रथम तल्ले पर 57-खरसावां(अजजा), 70-सिमडेगा(अजजा) और 71-कोलेबिरा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना कक्ष बनाया गया है। प्रत्येक मतगएाना कक्ष में 20 टेबल लगाया गया है। प्रत्येक टेबल पर एक-एक मतगणनाकर्मी/प्रर्यवेक्षक/ माईक्रो आब्जर्वर की प्रति नियुक्ति की गई है। बिरसा काॅलेज के भूतल पर पोस्टल बैलेट मतगणना कक्ष बनाया गया है, जिसमें 30 टेबल लगाया गया है।
मतगणना कक्ष में टेबल के चारों ओर स्टिल की जाली लगाई गयी है। जाली की दूसरी ओर गणन अभिकर्ताओं हेतु बैठने की व्यवस्था की गई। मतगणना के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए मतगणना कक्षवार दंडाधिकारियों/सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सामान्य प्रेक्षक  एवं मतगणना प्रेक्षक कक्ष-
बिरसा कॉलेज के भूतल के एक कक्ष को सामान्य प्रेक्षक एवं मतगणना प्रेक्षक कक्ष बनाया गया  है। भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शिका के आलोक में प्रेक्षक कक्ष में आवश्यक संसाधन की व्यवस्था की गई।
बजगृह से मतगणना कक्ष तक की व्यवस्थाः- बिरसा कॉलेज स्थित ब्रजगृह से मतगणना हेतु व्यवहृत ई०वी०एम० मशीनों को मतगणना कक्ष तक ले जाने तथा मतगणना समाप्ति के पश्चात उक्त मशीन को सीलिंग कराने हेतु सीलिंग दल को उपलब्ध कराने हेतु विधानसभा क्षेत्रवार पदाधिकारियों प्रतिनियुक्ति की गई है।
मीडिया कोषांगः- 11-खूँटी (अ०ज०जा०) निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु बिरसा कॉलेज में मीडिया कोषांग अधिष्ठापित की गई है जिसमें मीडिया कर्मियों की बैठने की व्यवस्था की गई। निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शिका के आलोक में मतगणना के प्रत्येक चक्र पूर्ण होने के पश्चात विधानसभावार मतों की संख्या को संकलित कर प्रेस प्रतिनिधियों को आवश्यक सूचना उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्मिक कोषांगः-  मतगणना हेतु प्रतिनियुक्त  मतगणना कर्मी, पर्यवेक्षक, पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के बीच विधान सभावार बनाये गये काउंटर पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *