एसडीओ ने अड़की प्रखंड क्षेत्र का किया दौरा,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण
खूंटी: अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने अड़की प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अड़की के पुराना नगर पंचायत मुख्यालय में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रधानाध्यापक को उचित दिशा-निर्देश दिया।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने मरीजों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी संबंधित कर्मियों से ली। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के लोगों को यथोचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो,इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आधारभूत सरंचना सहित विद्यार्थियों के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान बच्चों को दी जाने वाली मीड डे मील की गुणवत्ता का जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के वर्ग कक्षाओं में छात्र-छात्राओं से मिलकर मीनू के अनुसार मीड डे मील मिलता है अथवा नहीं, इससे अवगत हुए। साथ ही पठन-पाठन के कार्य के संबंध में जानकारी ली।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी,अड़की ने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाया। पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में विशेष ध्यान देना की सलाह दी।
इस दौरान मुखिया, ग्राम प्रधान सहित अन्य मौजूद थे।

