ईद में विधि व्यवस्था पर एसडीएम की मीटिंग
फारबिसगंज:अनुमण्डल कार्यालय में एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ईद में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मीटिंग की,जिसमे शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाये जाने को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया।ईद से पहले अलविदा जुमा के नमाज में भी विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई और नमाज अदा करने वाले स्थान पर लोगों की आवाजाही रोकने और पुलिस बलों की तैनाती को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में नप के ईओ सुशील कुमार,बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा,नरपतगंज के बीडीओ रंजीत कुमार,भरगामा सीओ मनोज कुमार,एसएचओ फारबिसगंज निर्मल कुमार यादवेन्दु,भरगामा एसएचओ आदित्य कुमार,फुलकाहा एसएचओ नगीना कुमार,घुरना एसएचओ संजय कुमार मिश्रा,राजस्व पदाधिकारी हिंदुजा भारती,नरपतगंज एसएचओ ,अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह,राजेश कुमार,प्रधान सहायक बसंत कुमार राम आदि मौजूद थे।

