स्कूली शिक्षा विभाग ने छुट्टियों में की कटौती इस बार बच्चों को सिर्फ 17 दिन की मिलेगी गर्मी छुट्टी
रांची। स्कूली शिक्षा विभाग ने इस बार छुट्टियों में कटौती की है बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए इस बार विभाग ने सिर्फ 17 दिन ही गर्मी छुट्टी देने का निर्णय लिया है। जबकि शिक्षकों को सिर्फ 15 दिन की ही छुट्टी मिलेगी। वहीं इस साल सरकारी स्कूलों में सिर्फ 60 छुट्टियां ही रहेंगी। इस बाबत राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को पत्र भी भेज दिया है।
स्कूलों में क्लास एक से सात तक टर्म वन परीक्षा 2 मई से 15 मई के बीच ली जाएगी ।