जेएमएम सरकार में हुआ मनरेगा, जमीन और नौकरियों में घोटाला; मोहन यादव
गोड्डा: पोड़ैयाहाट से देवेंद्र नाथ सिंह और महागामा से अशोक कुमार भगत ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए धर्म की परिभाषा बताई और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शस्त्र पूजा के लिए किये किये गए अवकाश का जिक्र करते हुए ह्मंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे एक भी देवी देवता ऐसे नहीं है जिनके हाथ में अस्त्र शस्त्र ना हो , लेकिन झारखंड की सरकार ने कभी शस्त्र पूजा की बात की? क्या सरकार ने कभी शस्त्र पूजा की ? पुलिस के पास शस्त्र है डीआरपी लाइन जाइए वहां पूजा कीजिये, थाने में पूजा करो लेकिन ये नहीं करेंगे क्योंकि इन्हें एक धर्म विशेष के वोट चाहिए, इन्हें हिन्दुओं से कोई मतलब नहीं।
उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार के दौरान केवल घोटालों का बोलबाला रहा है। मनरेगा में हुए घोटालों की संख्या तो इतनी है कि गिनती करना मुश्किल है। 600 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला, 1000 करोड़ रुपये का खरीद घोटाला, सेना की भूमि का घोटाला, शराब घोटाला—ऐसे न जाने कितने घोटाले हुए हैं। अब समय आ गया है कि इन्हें घर भेजा जाए, ताकि यहां कमल खिल सके और झारखंड देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके।
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में घोटाले ही घोटाले हुए हैं, और यह स्थिति अत्यंत गंभीर है। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ रुपये बरामद होना शर्मनाक है। सिर्फ मंत्री नहीं, बल्कि हेमंत सरकार के नेताओं के पीए, नौकर-चाकर के घरों से भी करोड़ों रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में आईएस, आईपीएस, डॉक्टर, और वकील जैसी प्रतिभाएं मौजूद हैं, लेकिन युवाओं को अवसर नहीं मिल रहे क्योंकि जेएमएम और कांग्रेस के बईमानों का कब्जा है।
उन्होंने कहा कि अगर वोट चाहिए, तो हेमंत सोरेन सरकार को पहले अपने वादों का हिसाब देना चाहिए। श्री यादव ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार वोट बैंक की राजनीति करते हुए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और आदिवासी बहनों के धर्मांतरण के जरिए उनकी जमीनों पर कब्जा करवा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार लैंड जिहाद और लव जिहाद की नीति अपनाते हुए राज्य की संस्कृति और मूल्यों को खतरे में डाल रही है। मोहन यादव ने कहा कि -हेमंत सरकार को हटाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों से बहन, बेटी और माटी की रक्षा करने के लिए झारखंड में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए।
यादव ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया, जिसमें झारखंड में ऐम्स का उद्घाटन और पीएम मोदी द्वारा किसानों के लिए दी गई सम्मान निधि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड में 38 लाख 54 हजार गैस कनेक्शन और 15 लाख मकान गरीबों को दिए गए हैं। अब, बीजेपी ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत 2100 रुपए का लाभ देने की योजना बना रही है।
अंत में, मोहन यादव ने झारखंड की जनता से अपील की कि वे 23 तारीख को बीजेपी की जीत का जुलूस निकालें और परिवर्तन के लिए तैयार रहें। उनका कहना है कि “बीजेपी सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत पर काम कर रही है और हेमंत सरकार गरीबों के सम्मान को नजरअंदाज कर रही है।

