अग्रवाल महासभा महिला समिति द्वारा अग्रसेन भवन में 18 से 20 जुलाई तक सावन महोत्सव का होगा आयोजन
रांची : अग्रवाल महासभा महिला समिति द्वारा रांची के अग्रसेन भवन में 18 से 20 जुलाई तक सावन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारियों को लेकर महिला समिति की संयोजिका अलका सरावगी और अध्यक्ष रतन मोर ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया की अग्रवाल महासभा द्वारा पिछले 25 सालों के प्रत्येक साल सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कोरोनाकाल होने के कारण पिछले दो सालों से महोत्सव का आयोजन नहीं हो रहा था.
लेकिन इसबार हमलोग वृहत ढंग से पूरी तैयारी के साथ सावन महोत्सव का आयोजन करेंगे.इस महोत्सव में130 स्टॉल लगाये जायेंगे.इसमें झारखण्ड में निर्मित हस्तशिल्प सहित बनारस,लखनऊ, दिल्ली,मुंबई और कोलकाता से स्पेशल आइटम स्टॉल में लगाए जायेंगे. इसके अलावा घरेलू महिलाओं द्वारा निर्मित आकर्षक राखी भी मिलेगी.
वहीं रूपा अग्रवाल ने बताया की इस मेला का उदेश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है.उनके द्वारा हस्तशिल्प को बाजार उपलब्ध करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने कहा कि महोत्सव के माध्यम से बहुत सारी महिलाएं अपने आत्पाद को बाजार में कैसे बेचे, इसका उन्हें प्रशिक्षण भी मिल जाता है. इस अवसर पर मंजीत जाजोदिया, अजय डीडवानिया, सुनील पोद्दार, रामाशंकर बगड़िया, बीना, बूबना,
बीना मोदी, रीना सुरेखा, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, जया बिजावत, सीमा टांटिया, रेनू छापरिया, मधु सराफ, अनु पोद्दार, सुधा अग्रवाल, प्रीति पोद्दार,अरुण पोद्धार और संजय सर्राफ मौजूद थे.

