सच्चिदानंद राय भाजपा से हटके, नीतीश में लटके, ललन से मिले
पटनाः बिहार में सियासत की गोटी कहां फिट होगी, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। हाल ही में हुए एमएलसी चुनाव में राजनीति के कई रंग दिखे। इसी अब सियासी गलियारे में एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है। विधान परिषद का चुनाव निर्दलीय जीत कर चर्चा में आए सच्चिदानंद राय ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की है। सियासी गलियारों में इसकी चर्चा तेज हो गई है । बताते चलें कि सच्चिदानंद राय का टिकट बीजेपी ने काट दिया था लेकिन इसके बावजूद वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल की। अब राजनीति के गलियारों में चर्चा हो रही है कि सच्चिदानंद राय नीतीश के साथ चले जाएंगे । हालांकि राय ने स्पष्ट किया है कि वह अपने राजनीतिक भविष्य के साथ साथ सारण के विकास के मसले को लेकर ललन सिंह से मिले हैं। उनसे मुलाकात का मकसद सारण का विकास है।
ललन सिंह से सच्चिदानंद राय की मुलाकात को नजर से भी देखा जा रहा है कि जदयू की नजर हाल में विधान परिषद का चुनाव जीतने वाले निर्दलीय एमएलसी पर भी है। नवादा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले आरजेडी के बागी उम्मीदवार अशोक यादव भी नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं।

