सशस्त्र सीमा बल ने किया देशी बकरों का वितरण
खूंटी: 26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एसडी. शेरखाने के नेतृत्व में मंगलवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के तहत देशी बकरों का वितरण कार्यक्रम ‘एफ’ समवाय, हूंट में आयोजित किया गया।
इसी क्रम में हूंट समवाय के कार्य क्षेत्र में आने वाले दूर दराज़ के विभिन्न गांवों से जरूरतमंद लाभार्थियों का चयन किया गया तथा इस कार्यक्रम से कुल 28 ग्रामीण लाभान्वित हुए |
कार्यक्रम के दौरान महोदय के द्वारा सभी लाभार्थियों को 02-02 देशी बकरा- बकरी का जोड़ा दिया गया| महोदय ने अपने संबोधन में बताया कि, दिए गए पशु धन से आप अतिरिक्त आय का स्रोत बना सकते है, अतः इस पशुधन का उचित देखभाल करे, महोदय ने ग्रामीणों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ महोदय ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे पशुधन से सम्बंधित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर 26 वाहिनी के कमान्डेंट डा. ब्रजेश कुमार (चिकित्सा) डा. सुरेन्द्र कुमार (पशु चिकित्सा) अड़की एफ कम्पनी हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर नकुल चन्द्र मंडल, सहायक उपनिरीक्षक केदारा राम, मुख्य आरक्षी राजेश विश्वास, नीतीश कुमार, जीतेन्द्र सिंह, सम्पत यादव, डीडी महतो, ग्राम पंचायतों के मुखिया, स्थानीय पुलिस के अधिकारीगण एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

