सरना धर्म यात्रा की अरगड्डा से हुई विदाई, युवा दल हुए शामिल
संवाददाता : गिद्दी, सरना धर्म यात्रा की विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अरगड्डा झोपड़ी समेत आसपास के क्षेत्रो से सरना धर्म यात्रा की विदाई की गयी. इस कार्यक्रम में दर्जनों युवा, पुरुष यात्रा के साथ रामगढ़ रवाना हुए। इसे लेकर आदिवासी समाजसेवी दीपक उरांव ने बताया कि केंद्रीय आदिवासी सरना प्रार्थना सभा जय सरना ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मगुरु कृष्णा उरांव आदि के नेतृत्व में यात्रा निकाली गयी। जो पूरे रामगढ़ जिले में घुम कर वापस हजारीबाग लौट गया। सरना यात्रा में नशा मुक्त समाज निर्माण, जल जंगल जमीन की रक्षा करने, सरना कोड को लागू करना, आदिवासी मूलवासियों की भलाई करने, आदिवासियों को राज्य में प्रथम प्राथमिकता देने की बात पर जोर दिया गया। बताया गया कि बीते 6 अप्रैल को हजारीबाग धर्मअड्डा पथलकुदुवा सरना स्थल से यात्रा निकाली गयी थी। इस मौके पर निशा उरांव, रोशनी उरांव, वर्षा मुंडा, नेहा मुंडा, ओम उरांव, सोमा उरांव, जीतन गंझू, दीपक उरांव, सूरज मुंडा, जगरनाथ बेदिया आदि उपस्थित थे।

