संजय मिश्रा होंगे झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

एजेंसी: झारखंड के चीफ जस्टिस संजय मिश्रा होंगे जबकि गुवाहाटी हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस एंड कोटेश्वर सिंह को जम्मू कश्मीर का चीफ जस्टिस और मुंबई हाई कोर्ट के जस्टिस के विनोद चंद्रन को गुवाहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में तीन हाई कोर्ट में स्थायी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश किए जाने की खबर है।

जानकार सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के अनुसार कॉलेजियम ने उत्तराखंड से झारखंड हाई कोर्ट भेजे गए जस्टिस संजय मिश्रा को वहीं चीफ जस्टिस, गुवाहाटी हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह को जम्मू-कश्मीर के चीफ जस्टिस और बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस के विनोद चंद्रन को गुवाहाटी हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश करने का फैसला किया है।

सूत्रों का कहना है कि सितंबर के अंतिम हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की संस्तुति पर जस्टिस संजय मिश्रा को उनके मूल हाई कोर्ट ओडिशा से उत्तराखंड भेजा गया। वहां वो कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।30 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनका तबादला झारखंड हाई कोर्ट करने की सिफारिश की थी।अब उन्हें वहीं मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।

इसके अलावा जस्टिस नोंगमाइकापन कोटेश्वर सिंह गुवाहाटी हाई कोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं. उन्हें जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है।जस्टिस के विनोद चंद्रन को केरल हाई कोर्ट से सितंबर में ही बॉम्बे हाई कोर्ट भेजा गया था।अब उनको बॉम्बे हाई कोर्ट से गुवाहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है।

– 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *