इपिक का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें : उपायुक्त

रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे, जबकि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं कर्मचारी ऑनलाइन जुडे़ थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर निर्वाचन कार्यां की बिंदुवार समीक्षा की गयी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने बैठक के दौरान विधानसभावार बूथों में एस्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (AMF) की जानकारी ली। सभी बूथों में पानी, बिजली, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने सभी ईआरओ/एईआरओ को दिया। उपायुक्त ने कहा कि बूथों में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार रैंप का निर्माण करायें। सभी ईआरओ/एईआरओ को उन्होंने अपने-अपने स्तर से जांच कर बीएलओ ऐप के माध्यम से रिपोर्टिंग करवाने को कहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विधानसभा क्षेत्र के एईआरओ/ईआरओ को वल्नरेबल बूथों की रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्र से वल्नरेबल मैपिंग-1 की रिपोर्ट आ चुकी है वो वल्नरेबल मैपिंग-2 की रिपोर्ट भी दें।
बैठक में उपायुक्त ने लो वोटर टर्न आउट बूथों को लेकर संबंधित एईआरओ से बात की। ऐसे बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर उपायुक्त ने बूथवार कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वो स्वयं लो वोटर टर्न आउट बूथों का भ्रमण करेंगे। उपायुक्त ने सभी ईआरओ/एईआरओ को 20 प्रतिशत से कम मतदान होनेवाले बूथों का भ्रमण कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में योजना बनाने का निर्देश दिये।
मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप गतिविधियों पर फोकस करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वीप एक्टिविटी में सबसे अहम है कि मतदाता को इस बात की जानकारी दें कि उनका नाम किस बूथ में है और उनका सीरियल नंबर क्या है।
बैठक में कहा कि इलेक्शन डे त्यौहार जैसा होता है, सभी ईआरओ एवं एईआरओ बूथ पर आने के लिए अच्छी व्यवस्था कराकर रखें। उन्होंने कहा कि विशेषकर 80 प्लस, सीनियर सिटीजन, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर वोटर को परेशानी न हो इसका ख्याल रखें। पीवीटीजी वोटर्स की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति के मतदाता लाइन लिस्ट में सबसे उपर होने चाहिए, अगर वो अपने मताधिकार के उपयोग के लिए आगे आते हैं तो ये प्रिंसपल ज्यादा महत्वपूर्ण है, उनकी वोटिंग हर हाल में सुनिश्चित करायें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 में किये गये निर्वाचन कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एसएसआर अवधि में जिला में निर्वाचन कार्यों को सही से संपादित करने के लिए आप सभी का साधुवाद। उपायुक्त ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार फॉर्म 6,7 और 8 का आवेदन प्राप्त कर निष्पादित करें।
उपायुक्त ने सभी ईआरओ एवं एईआरओ को कहा कि सभी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के इलेक्शन फोटो आईडेंटिटी कार्ड (EPIC) का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *