समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी: योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आपने (समाजवादी पार्टी ने) प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आप प्रयागराज के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे… जिसकी जैसी दृष्टि वैसी उसकी सृष्टि… कुछ लोग संसद में कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए हैं लेकिन महाकुंभ के दौरान 28,000 लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम किया गया है… समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहती है। उनकी लड़ाई भाजपा के खिलाफ हो सकती है लेकिन कभी-कभी भाजपा के खिलाफ लड़कर वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं…”

