कैप्टन मोनिका व चंचला के जज्बे को सलाम, बचा ली 185 यात्रियों की जान, हर जगह हो रही तारीफ
पटनाः लोग कैप्टन मोनिका और चंचला के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। उनकी चारों ओर सोशल मीडिया से लेकर लोगों की जुबां से तारीफ हो रही है। उनकी दिलेरी की चर्चा हर जगह हो रही है। हो भी क्यों नहीं दोनों ने सुझबुझ और आपसी तालमेल से 185 यात्रियों की जान बचाई। आग से घिरे गए स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विपरीत परिस्थितियों में अपना धैर्य नहीं खोया। काफी सतर्कता से विमान की सेफ लैंडिंग करा दी। उनकी एक छोटी सी चूक से सैकड़ों जान जा सकती थी। बताते चलें कि स्पाइसजेट का विमान रविवार को पटना से दिल्ली के लिए उड़ा, लेकिन करीब चार हजार फीट की ऊंचाई पर जाते ही उसके एक इंजन में आग लग गई। इसके बाद कैप्टन मोनिका खन्ना दो फ्रंट पर काम करती नजर आईं। दोनों महिला अधिकारियों ने आपात स्थिति में परस्पर समन्वय बना जिस तरह पटना एसरपोर्ट के मुश्किल रनवे पर विमान उतारा। इस जज्बे को सलाम