लपेटे में आ गए साहेबगंज के डीएफओ मनीष तिवारी, साहिबगंज पहुंची ईडी की टीम, दस्तावेजों का कर रही सत्यापन
रांचीः साहेबगंज में अवैध खनन और परिवहन मामवे में साहेबगंज के डीएफओ मनीष तिवारी भी लपेटे में आ गए हैं। ईडी डीएफओ मनीष तिवारी से पूछताछ कर रही है। साथ ही कागजातों का सत्यापन भी कर रही है। सोमवार को ईडी की टीम साहेबगंज पहुंची। सूत्रों के अनुसार साहेबगंज पहुंचते ही ईडी की टीम सुबह दस बजे से ही मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध खनन के साथ साथ परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार डीएमओ विभूति कुमार से लीज से जुड़े कागजात की मांग की और पूछताछ भी की। इसके अलावा इडी की टीम फेरी सेवा की जांच को लेकर समदा घाट और गरम घाट पहुंचकर जानकारी एकत्र कर रही है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम कागजातों को खंगालने के बाद अवैध खनन स्थल का भी निरीक्षण करेगी. सूत्रों के अनुसार ईडी ने कुछ पदाधिकारियों को पहले ही नोटिस दी थी, ताकि सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय से गायब नहीं रहे. यही वजह है कि डीएमओ और वन मंडल कार्यालय में पदाधिकारी उपस्थित थे. ईडी की टीम दोनों पदाधिकारियों से पूछताछ की है.