रजरप्पा मंदिर में काली पूजा पर जूटेंगे साधक व तांत्रिक, रात भर खुला रहेगा छिन्नमस्ता वा दक्षिणेश्वर काली मंदिर का पट

रजरप्पा, : देश का सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल रजरप्पा स्थित छिन्मस्तिका मंदिर में कार्तिक अमावस्या के अवसर पर मां दक्षिणेश्वर काली की विशेष पूजा अर्चना होगी एवं तंत्र विद्या की ज्ञान हासिल करने के लिए तांत्रिक साधना में जूटेंगे दीपावली के के अवसर पर यंत्र तंत्र मंत्र की सिद्धि प्राप्ति के लिए विशेष महत्व माना जाता है तंत्र मंत्र विद्या की महिमा बहुत अधिक है तथा दीपावली महीना के कार्तिक अमावस्या रात्रि देश के विभिन्न क्षेत्रों से साधक पहुंचेंगे और मां छिन्मस्तिका के दरबार में पूजा अर्चना पश्चात साधक तपस्या में लीन होंगे । भारी संख्या में तांत्रिक पहुंचेंगे और मां छिन्नमस्तिका एवं दक्षिणेश्वर काली मंदिर का दरबार रात भर खुला रहेगा जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे ।असम के कामरूप कामाख्या शक्तिपीठ से भी तांत्रिक भारी संख्या में पहुंचते हैं और मां कामाख्या की ध्यान में लीन होते हैं सच्चे मन से साधना और आराधना करने वाले भक्तों को मनोकामना एवं उनकी सिद्धि प्राप्ति होती है तथा दिव्य रूप में दर्शन देती है उधर मंदिर न्यास समिति द्वारा पूरे रजरप्पा मंदिर के मुख्य मंदिर मां छिन्मस्तिका देवी का भव्य तरीके से रंग बिरंगी बिजली की चकाचौंध रोशनी से सजा कर पूरा मंदिर पर क्षेत्र को जगमग कर दिया है बताया गया कि एकांतवास में रहकर कई साधक तांत्रिक अपने तंत्र विद्या हासिल करने में जुटे रहते हैं तथा कार्तिक अमावस्या की सुनसान काली पूजा की रात्रि में जंगल के विभिन्न क्षेत्रों में भी गुप्त रूप से साधक और तांत्रिक साधना करते हैं और मां भगवती से अपनी मनोकामना पूरी करते हैं इस बाबत मंदिर न्यास समिति के सदस्य छोटू पंडा एवं लोकेश पंडा ने बताया कि मां दक्षिणेश्वर काली की पूजा अर्चना करने पर सारी मनोकामनाएं पूरी होती है एवं मा छिन्मस्तिका की कृपा सभी पर हमेशा साथ साथ रहता है और जो मन में सोचे हुए हृदय से जो पूजा अर्चना करते उनकी मनोकामना पूरी होती है एवं सिद्ध पीठ स्थल में सिद्धि प्राप्ति होती है तंत्र मंत्र विद्या में निर्जला उपवास कर भक्ति में लीन रहने वाले तांत्रिक और साधकों को मां दक्षिणेश्वर काली की कृपा होती है और उनकी पूरी तरह से सिद्धि प्राप्ति भी हो जाती है अमावस्या की रात जप और तप उतनी ही रहस्यमई कही जाती है यही कारण है कि रजरप्पा मंदिर में बने दर्जनों हवन कुंडों में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते हैं और हवन सामग्री से कई कुंड में आहुति देते हैं।
इस बार विशेष पूजा अर्चना के लिए मंदिर में बने सभी मंदिरों को रंग बिरंगी रंगों से सजाया गया है एवं पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है बताया गया कि हवन कुंडों में हवन की दी आहुति से पूरा रजरप्पा क्षेत्र सुगंधित हो जाता है और पास पड़ोस दुष्ट आत्मा को प्रवेश करने का अवसर नहीं मिलता है यही कारण है कि मां भगवती के पूजा से मानव जीवन को आत्मा में शांति और सुख की मिलती है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर पर क्षेत्र को स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा में लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाते हैं तथा चार पहिया वाहनों को मंदिर पूरब पश्चिम दोनों छोर पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष पार्किंग की सुविधा रखी गई है चार पहिया वाहनों को मंदिर क्षेत्र में ले जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय मंदिर न्यास समिति के एवं महिला स्वयंसेवी संस्था द्वारा भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय पुलिस को पूरा सहयोग देने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *