सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने अस्पताल की कुव्यवस्था और मरीजों के दर्द से निरीक्षण करने पहुंची डीसी, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों को कराया अवगत
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के समीप डीएमएफटी, हजारीबाग के सौजन्य से एडवांस लाइफ सपोर्ट कार्डियक एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाने पहुंची हजारीबाग के उपायुक्त नैंसी सहाय और उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने अस्पताल के कई वार्डों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जरूरतमंद मरीज के इलाज में सहयोग को लेकर अस्पताल परिसर पहुंचे हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने उपायुक्त नैंसी सहाय और उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित से मिलकर अस्पताल की कुव्यवस्था, प्रबंधकीय लापरवाही और जरूरतमंद मरीजों के दर्द से उन्हें अवगत कराया। विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा कि लेबर रूम जैसे संवेदनशील वार्ड में इमरजेंसी ऑन कॉल चिकित्सक रहने से प्रसूति मरीजों को समस्या होती है, यहां थर्ड सिजेरियन की मरीज को रिम्स रेफर कर दिया जाता है। कई जरूरत की दवाई भी बाहर से मंगाई जाती है। एचएमसीएच में खुद का अल्ट्रासाउंड सुचारू नहीं होने के कारण जरूरतमंद मरीजों को हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक सेंटर के भरोसे रहना पड़ता है लेकिन यहां प्रतिदिन 100 से कम मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड होता है बाकी के मरीज निराश होकर प्रतिदिन लौट जाते हैं या प्राइवेट की ओर रुख करते हैं। लेबर रूम में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम नहीं है। ट्रॉमा सेंटर में डीएमएफटी फंड से सीओटी के नाम पर
उपकरण की खरीदारी कर इसे कबाड़ बनाकर रखा गया है। ऑर्थोपेडिक वार्ड में कई सप्ताह या महीने तक आयुष्मान भारत के तहत भर्ती मरीजों का सर्जरी नहीं हो पा रहा है। रंजन चौधरी ने ऑर्थोपेडिक वार्ड की समस्या से अवगत करते हुए कहा कि यहां आयुष्मान भारत के तहत जो ओटी के लिए रोड वगैरह का सप्लाई करते हैं उनका पेमेंट बकाया होने के कारण हुए उनके द्वारा सप्लाई बंद कर दिए जाने के कारण आयुष्मान भारत के तहत भर्ती मरीजों को भी खुद के पैसे से ऑपरेशन के लिए लगने वाले प्लेट, रोड सहित अन्य सामग्री खरीदने का दबाव बनाया जाता है। रंजन चौधरी ने जिला अधिकारियों से जरूरतमंद मरीजों के हित में तत्काल अस्पताल की कुव्यवस्था को सुधारने और जरूरतमंद मरीजों को समुचित इलाज सुनिश्चित कराने की मांग की। विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी को डीसी नैंसी सहाय ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हम देखते हैं निश्चित रूप से सकारात्मक सुधार अवश्य होगा ।

