राज्य स्तरीय परेड शिविर हेतु आर यू के एनएसएस का टीम रवाना
रांची: रांची विश्वविद्यालय के एन एस एस के 30 स्वयंसेवकों ( 15 पुरुष एवं 15 महिला) का दल दो कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश रजक एवं डॉ हैप्पी भाटिया के नेतृत्व में राँची रेलवे स्टेशन से पटना में होने वाले राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर हेतु एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने रवाना किया।
इस अवसर पर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि राँची विश्वविद्यालय के 30 ऊर्जावान एवं प्रतिभाशाली स्वयंसेवक राज्य स्तरीय परेड में शामिल होने जा रहे हैं एवं आपलोगो के कंधे पे बड़ी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि सभी अपना व्यवहार, अनुशासन का परिचय देते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पुर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (मध्य क्षेत्र) में अपना स्थान सुनिश्चित करें।
आज राँची से रवाना होने वाले एन एस एस के दल के साथ आर यू जे वरिष्ठ03 स्वयंसेवक क्रमशः दिवाकर आनंद, पुरुषोत्तम कुमार एवं नवीन किशोर भी साथ गए जो टीम को सहयोग प्रदान करेंगे।
आज रवाना होने वाले एन एस एस के 30 स्वयंसेवकों का उत्साह जबरदस्त था एवं सभी ने अच्छा प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।

