ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा से रोजगार के विकल्प को तैयार रहने की आवश्यकता है: कड़िया मुंडा
खूंटी: नेहरू युवा केंद्र एवं बिरसा काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से बिरसा काॅलेज के बहुउद्वेशीय भवन में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने किया।
स्वागत सम्भाषण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी अनिकेत सचान एवं बिरसा महाविद्यालय की प्राचार्य जेरमेन कुल्लू किडो एवं नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम का विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि कड़िया मुंडा ने विशेष रूप से युवाओं की प्रतिभाओं को उल्लेख करते हुए ग्रामीण दूरस्थ युवाओं को अपनी प्रतिभा एवं कौशल के माध्यम से आज देश में बहुत सारे रोजगार के विकल्प के लिए तैयार रहने की आवश्यकता बताई।
मौके पर परियोजना निदेशक, आईटीडीए संजय कुमार भगत ने कहा कि युवक-युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को निखारने का सतत् प्रयास करना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो।
अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने भी युवाओं को युवा उत्सव के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए भारत सरकार द्वारा एक अच्छी पहल का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आह्वान किया ।
युवा उत्सव में कृषि विभाग, कौशल विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, ब्लॉकचेन, पोस्टल सर्विसेज, पर्यटन खेल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल एनिमिया जांच कैंप स्टॉल लगाया गया था। वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खंूटी द्वारा जिले के पर्यटन स्थलों एवं भगवान बिरसा मंुडा, मारंग गोमके जयपाल सिंह मुडा की जीवनी से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गयी थी।
कार्यक्रम के दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रभिागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। आयोजित सांस्कृतिक लोकनृत्य में प्रथम स्थान बिरसा कॉलेज, खूंटी , द्वितीय स्थान तेलानी एंड ग्रुप, तृतीय स्थान कस्तूरबा बालिका विद्यालय, मुरहू को मिला।
कविता लेखन में प्रथम स्थान बरीरा फिरोज, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी, तृतीय स्थान मुस्कान कुमारी ने प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम कुमार सिंह, द्वितीय स्थान तकिंदा मिस्कान, तृतीय स्थान प्रकाश टूटी को प्राप्त हुआ।
फोटोग्राफी में प्रथम स्थान अतुल कुमार राम, द्वितीय स्थान रोहन कुमार सिंह, तृतीय स्थान रुस्तम कुमार को मिला।
पेंटिंग कांटेस्ट में प्रथम स्थान आयुषी कुमारी, द्वितीय स्थान आशीष महतो, तृतिय स्थान सोमनाथ मुंडा को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं मेमेंटो प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण निदेशक, आईटीडीए श्री संजय कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत सचान द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

