बरहरवा में सब-ग्रीड निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम
बरहड़वा:-प्रखंड के ग्रामसीर में बन रहे विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य का ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार को निरीक्षण किया। जहां निरिक्षण के दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि दुर्गा पूजा के पहले ग्रामसीर विद्युत सब स्टेशन चालु कर क्षेत्र के लोगों को सौगात के रूप में बिजली के लो वोल्टेज की समस्या से निजात कर भेंट किया जाएगा। जहां पथरिया विद्युत सब स्टेशन से बरहड़वा व पश्चिम बंगाल के सीमा तक बरहड़वा प्रखंड क्षेत्र के लोगों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। जहां लम्बी दूरी की कारण हमेशा लोगों को लो- वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जो अब इससे निजात मिल जाएगी। वहीं ग्रामीणों की बिजली समस्या को देखते हुए नया विद्युत सब स्टेशन निर्माण की स्वीकृति हमने कराया था। जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और कुछ काम बाकी है जो एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा साथ ही एक सप्ताह तक ट्राइल में रहेगा। इसके बाद क्षेत्र में बिजली बहाल कर दिया जाएगा इसके बाद प्रखंड के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी। वहीं क्षेत्र का विकास और जनता की समस्या का समाधान के लिए में हमेशा तत्पर रहता हूं। इधर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने कहा प्रखंड क्षेत्र के सातगाछी, रिसौड़ रामनगर सहित नौ पंचायत के सैंकड़ों गांव के लोगों को बेहतर बिजली का सौगात मिलेगी। जहां वर्तमान में पथरिया विद्युत सब स्टेशन से बरहड़वा प्रखंड क्षेत्र में चार फीडर से बिजली आपूर्ति की जाती है। जिसके वजह से हमेशा इस इलाके में बिजली कट, लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। जहां ग्रामसीर विद्युत सब स्टेशन चालू होने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। वहीं ग्रामसीर विद्युत सब स्टेशन के संवेदक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि विद्युत सब निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने ने बताया कि इस विद्युत सब स्टेशन में दो ग्रीड से बिजली लाने की तैयारी चल रही है। जहां किसी कारण वश एक बंद रहा तो दुसरे से लेकर आपूर्ति की जाएगी। यहां के लोगों को लो- वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगा और 24 घंटा तक बिजली आपूर्ति करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं मौके पर जिलाध्यक्ष बरकतुल्लाह खान, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत टुडू, युवा नेता सैफ आलम, जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी नाबीद अंजुम, युवा प्रखण्ड़ अध्यक्ष दिलदार आलम, जिला महासचिव मिथुन मंडल, महासचिव नसीम अख्तर उर्फ निहाल, सहित सैकड़ों ग्रामीण गण उपस्थित थे।

