ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को आगे बढाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित : रूपा रानी तिर्की
रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुंदरूकलां पंचायत भवन में बुधवार को सिद्धू कान्हू युवा खेल क्लब गठन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो, मुखिया किशुनराम मुंडा मौजूद थे। इस दौरान ग्राम सभा के माध्यम से कुंदरू, सरैया व लोधमा गांव के लिये या खेल क्लब का गठन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को आगे बढाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से कृतसंकल्पित है। ताकि छोटे छोटे गांव से खिलाड़ी बाहर निकले, और बेहतर खेल का प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम रौशन करें। वही विशिष्ट अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। सभी खिलाड़ी इन योजनाओं का लाभ लेकर ओलंपिक स्तर तक खेल कर देश के लिए पदक जीतने का काम करे। इससे पुर्व मुख्य अतिथि के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया। मौके पर उप मुखिया मोहराय महतो, पंचायत सेवक महेश प्रजापति, रेणु कुशवाहा, सताक्षी कुमारी के अलावे धनेश्वर यादव, दिलीप यादव, चंदन यादव, संजय मुंडा, पंकज करमाली, प्रदीप नायक,दिनेश महतो, फूलचंद महतो, अनूप कुमार, कृष्णा यादव आदि मौजूद थे।
कुंदरू, सरैया व लोधमा गांव के लिये युवा क्लब का किया गया गठन
ग्राम सभा के माध्यम से सिद्धू कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया गया। जिसमें सरैया गांव के अध्यक्ष प्रदीप महतो, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव संदीप करमाली, कुंदरू गांव के अध्यक्ष जगदेव महतो, उपाध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव सुधीर महतो, लोधमा गांव के अध्यक्ष पंकज यादव, उपाध्यक्ष शंकर यादव व सचिव मुकेश बेदिया को चुना गया है।

