रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बिरसा कॉलेज फुटबॉल मैदान से नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों व आमजन शमिल हुए। उपायुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया गया। साथ ही संकल्प लिया गया कि नशा करने से रोकने में प्रोत्साहन करने का काम किया जायेगा।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा आमजनों से नशा मुक्ति अभियान में जिला प्रशासन की सहयोग की बात कही गई। तथा युवा वर्ग तथा अगली पीढ़ी को नशे की चपेट में जाने से रोका जाय। लोगों से अपील किया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के दुरुपयोग से अवगत करवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में समाज के हर वर्ग की भूमिका अहम है। सबको मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा तभी हमलोग नशे के विरुद्ध इस अभियान में सफल होंगे। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से आज का यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है ताकि इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाय और लोगों को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके।
इसी क्रम में सभी ने शपथ ग्रहण की कि समाज में फैल रहे नशे को हमसभी को मिलकर रोकना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी को नशा के सेवन से दूर किया जा सकें।
मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान – कालो मुंडा, द्वितीय स्थान – अमरजीत कुमार एवं तृतीय स्थान – बिरया होरो ने प्राप्त किया। इसके साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम – हीरा संगा, द्वितीय – संगीता मरांडी एवं तृतीय स्थान आयतीस सांगा ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *