अग्निपथ स्कीम पर बवालः जहानाबाद में फायरिंग, बक्सर में पुलिस जीप को फूंका
पटनाः अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में चौथे दिन भी बवाल जारी है। जहानाबाद में बंद समर्थकों द्वारा टेहटा ओपी के समीप खङे एक ट्रक और बस में आग लगा दी गई। करपी थाना के गेट पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ डाला। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। उग्र भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी कीअरवल जिले के कलेर थाने की गाड़ी पर पथराव किया गया। वहीं बक्सर जिले डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर विमल दास और उनके साथ पैट्रोलिंग पर निकले पुलिस बलों पर नावानगर में जानलेवा हमला किया गया। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी बीच सड़क पर रोककर मारपीट शुरू कर दी और वाहन में आग लगा दी। पुलिस वाले मुश्किल से जान बचाकर भागे। सूचना मिलने पर बगल के नावानगर और सिकरौल थाना से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। घायल पुलिस वालों को ईलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।

