राउंडटेबल लेडीज़ सर्कल ने अंडरप्रिवलेज बच्चों के स्कूल में स्टडी टेबल्स भेंट किया
रांची: समारीटन राउंडटेबल 244 एवं लेडीज़ सर्कल 169 ने पहाड़ी मंदिर के समीप स्थित श्रीजन स्कूल में स्टडी टेबल बेंच सेट डोनेट किए। श्रिजन स्कूल मूकबधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों को प्रशिक्षण एवं शिक्षण प्रदान करता है। स्कूल का संचालन अशोक अग्रवाल द्वारा किया जाता है। राउंडटेबल इंडिया वीक के तहत कम्यूनिटी सर्विस प्रोग्राम के अंतर्गत राँची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने स्कूल में बच्चों की सुविधा के लिए स्टडी टेबल बेंच के कई सेट डोनेट किए। लेडीज़ सर्कल की चेयरपर्सन प्रीति सराफ, राउंडटेबल 244 के चेयरमैन अविनाश जैन, आयुष मोदी, पीयूष सरावगी, आकाश खोसला, आकाश सेठी, वर्तिका राजगढ़िया, शिखा खोसला, मनीष जैन, भावना सेठी, चेतन जैन, हर्षा जैन, प्रीयांका जैन, पौरुष जैन, आँचल जैन एवं अन्य सदस्यों का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा। राउंडटेबल इंडिया कम्यूनिटी सर्विस, ब्लड डोनेशन कैम्प, आई चेकअप कैम्प, निःशुल्क मोतियाबिंद ओपरेशन, तारे ज़मीन पर पेंटिंग कार्यक्रम आदि का आयोजन ग्यारह से सत्रह नवम्बर के दौरान राउंडटेबल इंडिया वीक नैशनल इनिशिएटिव के अंतर्गत लेडीज़ सर्कल के संग करेगी।
राँची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने राउंडटेबल इंडिया द्वारा निर्मित पारसनाथ पब्लिक स्कूल हजाम बस्ती हटिया स्थित में अब तक दो फ़्लोर में आठ क्लासरूम एवं दो टोईलेट ब्लॉक का निर्माण करवाया है।
राउंडटेबल इंडिया अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करती है जिसके तहत देशभर में अबतक नौ हज़ार से ज़्यादा क्लासरूम का निर्माण संस्था द्वारा किया जा चुका है। राउंडटेबल ने गो ग्रीन के तहत दो हज़ार वृक्षारोपण किया । राउंडटेबल इंडिया किचेन के माध्यम से हर सप्ताह दो दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया जाता है।