मोदी जी की जीत के लिए की पूजा अर्चना : रोहित शारदा
रांची: भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के युवा नेता रोहित शारदा ने मां छीनमस्तीके रजरप्पा रामगढ़ जिला के दरबार में मोदी जी के प्रचंड विजई कामना के लिए अपने युवा साथियों के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता के आशीर्वाद से पिछले बार भाजपा ने पूरे भारत में 303 सीट जीता था और इस बार 404 सीट जीते ऐसी कामना के साथ हम माता के दरबार में आए हैं और मोदी जी को मां इतनी शक्ति दे की आने वाले समय में मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बन के भारत को विश्व गुरु के पायदान पर ले जाकर खड़ा करें और हम सभी देशवासियों का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाएं। इस अवसर पर सुधांशु कुमार,रमेश बर्मन,आशीष कुमार,अजीत सिंह,विवेक पांडेय,देवराज, अनिल प्रकाश सहित अन्य युवा साथी सम्मिलित हुए।

