राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गृह क्षेत्र में राजद की हार
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गृह क्षेत्र गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह जीत गए हैं। वहां राजद को हार का सामना करना पड़ा है। इसके पहले भी यहां से बीजेपी के आदित्य नारायण पांडेय एमएलसी थे। गोपालगंज में बीजेपी से राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह के अलावा आरजेडी से दिलीप कुमार सिंह व कांग्रेस से ओमप्रकाश गर्ग सहित आधा दर्जन प्रत्याशी मैदान में थे। यहां आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव ने अपने प्रत्याशी की जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी।

