राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा, अभी छोटा खेला किया है, बड़ा खेला होना अभी बाकी है
पटना। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप एक बयान देकर फिर सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दी है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राजद सुप्रीमो ने अभी छोटा खेला किया है। बड़ा खेला होना अभी बाकी है। कुछ बातें गुप्त हैं। जल्द ही वह सामने आएंगी। बताते चलें कि एआइएमआइएम के चार विधायकों को तोड़ने पर हर तरफ राजद की ही चर्चा हो रही है। बीजेपी को पीछे करते हुए राज्य में सबसे बड़ी पार्टी हो गई है। तेजप्रताप ने कहा कि कोचाधामन के विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट के शाहनवाज आलम, बायसी के रुकनुद्दीन अहमद एवं बहादुरगंज के अनजार नईमी ने राजद की विचारधारा को पसंद किया है। सभी का पार्टी में स्वागत है। हालांकि तेजप्रताप ने यह साफ नहीं किया है कि उनका इशारा किस ओर है। तेजप्रताप पहले भी कई बार बिहार में बड़ा खेला होने की बात करते रहे हैं।

