कृष्ण जन्माष्टमी पर नये अवतार में दिखेंगे राजद सुप्रीमो लालू के लाल तेज प्रताप
पटनाः हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राजद सुपीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप इस बार कृष्ण जन्माष्टमी को नए अवतार के पूप में दिखेंगे। इसी चर्चा भी जोरों पर है। वे इस मौके पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। खास बात यह है कि वे परीक्षित बनकर श्रीमद्भागवत कथा सुनेंगे। जिस तरह राजा परीक्षित ने यह कथा सुनी थी उसी तरह से तेज प्रताप भी इसमें सहभागिता करेंगे। उन्होंने इस आयोजन का के लिए मुख्य अतिथि के रूप में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और अपनी माता राबड़ी को निमंत्रण दिया है। तेज प्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल पर आयोजन के लिए बना आमंत्रण पत्र शेयर किया है। इस कार्ड पर लिखा है श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 19 से 25 अगस्त तक शाम छह बजे से रात नौ बजे तक किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी रहेंगे। भागवत मर्मज्ञ आचार्य मुकेश भारद्वाज कथा सुनाएंगे। वहीं तेज प्रताप की तस्वीर के नीचे लिखा है परीक्षित तेज प्रताप यादव, ग्राम पोस्ट-फुलवरिया, जिला गोपालगंज, बिहार। कार्ड के ऊपर में तेज प्रताप ने लिखा है कि कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जागृत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। कथा को फेसबुक पर लाइव किया जाएगा।